Loading

    भंडारा. भंडारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 1 दिसंबर से कक्षा 1 से 8 वी तक की स्कूलों को सरकार ने अनुमति दी गयी है. कोरोना का खतरा बरकरार रहने से सरकार द्वारा सुरक्षा संबंधित उपाय योजनाओं को प्राथमिकता देकर स्कूले शुरू करने की अनुमति दी गयी है. 

    1 को संयुक्त सभा का आयोजन 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी, आपदा विभाग, शिक्षाधिकारी, उपशिक्षाधिकारी, गटशिक्षाधिकारियों की संयुक्त सभा का आयोजन किया गया है. 

    सभा में विस्तृत चर्चा करने के पश्चात ही जिले की स्कूले शुरू करने या नहीं करने का निर्णय लिया जाएगा. ऐसी जानकारी जिप शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त हुई है. 

    जिप की कुल 683 स्कूले

    भंडारा जिप की कक्षा 1 से 5 वी की 594 स्कूले होकर कक्षा 6 से 8 वी तक 89 स्कूले है. 

    निजी एवं सरकारी 762 स्कूले 

    निजी एवं सरकारी कक्षा 1 से 4 थी 514 स्कूले होकर कक्षा 5 से 8 वी 248 स्कूल है.