Unseasonal Rain

भंडारा. जिले में गुरुवार की दोपहर बिजली गर्जना के साथ तेज बारिश हुई. तूफान में कौलारू के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. टीन का शेड उड गया. आंधी के कारण ग्रीष्मकालिन धान की फसल जमीन पर लुढक गई, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने मोहाडी और भंडारा तहसील में बिजली गिरने की आशंका जताई थी. 

तुमसर तहसील में बारिश के कारण दोपहर के करीब तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई. बिजली गर्जना के साथ तेज बारिश हुई. मोहाडी तहसील में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मोरगांव में गौशाला एवं कुशारी में घरों पर मंडाए टीन के शेड उड गए. जानकारी यह भी है कि तूफान में चार बकरियों की मौत हो गई.