Petrol at Rs 420/litre, diesel Rs 400 Sri Lanka hikes fuel prices to all-time high
File Pic

    Loading

    मुंबई: राज्य में सरकार बदलते ही जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। महंगाई से जूझ रही नागरिकों को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार बड़ी राहत देने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य में जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट पर कमी की जाएगी। 

    मुख्यमंत्री ने लगातार  तीन ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने कई निर्णय की जानकारी दी। शिंदे ने कहा, रायगढ़ की तलहटी में स्थित हिरकानी गांव के समग्र विकास के लिए 21 करोड़ रुपये की घोषणा।”

    अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, “प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए जल्द ही ईंधन पर वैट घटाने का फैसला लिया जाएगा। वहीं अगले ट्वीट में उन्होंने राज्य को आत्महत्या मुक्त करने की प्रतिबद्धता जताई है।” 

    ज्ञात हो कि, मई महीने में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये की बड़ी कटौती की थी। इसके बाद सभी भाजपा और एनडीए शाषित राज्यों ने भी अपने यहां वैट घटाया था। इसके बाद राज्य में भाजपा सहित विपक्षी दल तत्कालीन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार से वैट करने की मांग कर रहे थे।