Sharad Pawar
ANI Photo

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत गरमाई हुई है। नेताओं के आपसी विवाद जारी हैं। एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। कटाक्ष किया जा रहा है। यहां तक की धमकी भी दी जा रही है। इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि यह धमकी बीजेपी के एक नेता ने दी है। फ़िलहाल इसपर महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) प्रमुख ने कहा है कि यह कार्य किसी बीजेपी नेता का नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने ट्वीट कर लिखा कि शरद पवार के बारे में कल से एक नैरेटिव सेट किया जा रहा है। सौरभ पिंपलकर (Saurabh Pimpalkar) ने अपने ट्वीट में शरद पवार को धमकी नहीं दी थी। वह बीजेपी कार्यकर्ता हैं। हम सौरभ पिंपलकर का समर्थन नहीं करते हैं। अगर वह दोषी हैं तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।