ग्रामीण सड़क के लिये १० करोड़ मंजूर

खामगांव. खामगांव निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रास्ते बनाने के लिये विधायक एड.आकाश फुंडकर ने पहल कर सरकार की ओर प्रस्ताव पेश किया था. जिस पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत २२ किमी रास्ते

Loading

खामगांव. खामगांव निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रास्ते बनाने के लिये विधायक एड.आकाश फुंडकर ने पहल कर सरकार की ओर प्रस्ताव पेश किया था. जिस पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत २२ किमी रास्ते के लिये १० करोड़ मंजूर किये गए. इसके पूर्व विगत चार साल में ग्रामीण इलाके के रास्तों के लिये 3२ करोड़ मंजूर हुये है. शीघ्र ही रास्ता निर्माण कार्य को शुरुआत होनेवाली है. इसके अलावा यह १० करोड़ की निधी मंजूर हुई है. जिसमें ढोरपगांव, वडजी भेंडी, कवडगाव, भालेगांव से टाकली तलाव, भालेगाव से कुंबेफल, खामगांव चिखली महामार्ग से नायदेवी, खामगांव बुलढाना महामार्ग से दिवठाणा, व राज्य महामार्ग से डोलारखेड रास्ते का निर्माण कार्य मंजूर किया गया है. इस संदर्भ में विधायक फुंडकर ने किये प्रयास को सफलता मिली है.