
खामगांव: चार व्यक्तियो ने घर में प्रवेश कर एक व्यक्ति से मारपीट कर महिला के साथ छेड़खानी करने की घटना तहसील के बोरी अडगांव में घटी. प्रकरण में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं. 25 वर्षिय महिला ने ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, पुराने विवाद के चलते स्वप्निल सुरवाडे, गौतम सुरवाडे, सुकेशनी वानखडे व छाया सुरवाडे ने शिकायतकर्ता महिला के घर में प्रवेश कर विवाद करते हुए शिकायतकर्ता के पति के साथ लोहे की सलाई से मारपीट कर घायल किया एवं शिकायतकर्ता के साथ छेड़खानी की. उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं. आगे की जांच पुलिस कर रही हैं.