चोरी हुए सोने का बुलढाना में निस्तारण! क्रेडिट संस्थान के अध्यक्ष के साथ एक सर्राफा व्यापारी भी पकड़ा गया

    Loading

    बुलढाना. गिरवी रखे सोने को अनाधिकृत रूप से तोड़ने और चोरी हुए सोने को ठिकाने लगाने का मामला बुलढाना शहर में सामने आया है. यह काम शहर के एक क्रेडिट संस्थान के अध्यक्ष, सर्राफा कारोबारियों और सेंधमारी गिरोह द्वारा अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आयी है. जिससे पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई है.

    इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 6 लाख 67 हजार 266 रुपये की नकदी जब्त की. आरोपी ने 16 में से 9 चोरियां करना कबूल किया है. इस मामले से जुड़े और भी आरोपी होने की संभावना जताई जा रही है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सारंग आव्हाड ने शहर पुलिस थाने में आयोजित पत्रकार परिषद में दी. 

    इस पत्रकार परिषद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.बी. महामुनी, सचिन कदम, शहर पुलिस थाने के थानेदार प्रल्हाद काटकर, एपीआई नीलेश लोधी, अभिजीत अहिराव आदि उपस्थित थे. एसपी सारंग आव्हाड ने आगे कहा कि, सैयद शकील सैयद यूसुफ निवासी जौहर नगर, यूनाइटेड अर्बन क्रेडिट यूनियन के अध्यक्ष अभय चोपड़ा, मैनेजर गणेश सोनूने, एस.एस. सर्राफा दुकानदार परेश विसपुते, सैयद आदिल सैयद मुनाफ निवासी जौहर नगर, राजू बगवां निवासी अरास लेआउट, शेख बबलू शेख निजाम आदि का आरोपियों में समावेश है. यह सभी आरोपी बुलढाना निवासी है.

    आरोपियों ने साजिश रची व  चोरी किए गए सोने को गिरवी रखने के बाद उसका निस्तारण किया जाता. यह काम कई बार किया गया. वहीं दूसरी ओर बैंक की ओर से बगैर किसी कागजात को देखे यूनाइटेड अर्बन क्रेडिट इंस्टीट्यूशन में गिरवी रख दिया जाता था व बाद में उसे अवैध रूप से तोड़कर दिया जाता था.

    घटना की जानकारी देते हुए थानेदार काटकर ने बताया कि, उक्त आरोपी अब तक 16 चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने 9 घरों में चोरी करना कबूल किया है. आरोपी सैयद शकील सैयद यूसुफ ने 5 घरों में सेंधमारी का जुर्म कबूल किया है तथा राजू बागवान, शेख बबलू शेख निजाम ने भी घरों में सेंधमारी के लिए साथ देने की बात पुलिस के सामने कबूल की. यूनाइटेड अर्बन पतसंस्था के अध्यक्ष, मॅनेजर व एस.एस. सराफ ज्वेलर्स के परेश विसपुते तीनों मिलकर चोरी का सोना तोडने की जानकारी सामने आयी है. 

    पुलिस ने जब्त की सामग्री 

    उक्त मामले में आरोपियों ने 11 घरों में सेंधमारी करते हुए 2 मोटरसाइकिलों सहित 6 लाख 60 हजार रुपये मूल्य का 12 तोले 3 ग्रॅम सोना इसी तरह 7,266 रुपये मूल्य की 113 ग्रॅम चांदी इस तरह कुल 6 लाख 67 हजार 266 रुपए का माल जब्त किया गया है. 

    कार्रवाई का इनाम मिलेगा

    शहर पुलिस ने यह सराहनीय कार्रवाई की है. कार्रवाई में थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत अहिरराव, डीपी दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश लोधी, माधव पेटकर, प्रभाकर लोखंडे, महादेव इंगले, सुनील जाधव, गजानन जाधव, सुनील मोजे, युवराज शिंदे, साहिल पठे, विनोद बोर, सुभाष धनवे, गणेश बजाड़, शिवहरी सांगले, सुनीता खंडारे आदि ने यह कार्रवाई की है. जिसके लिए सभी को इनाम मिलेगा व इस कार्रवाई का प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक को भेजा जाएगा.

    सारंग आव्हाड (जिला पुलिस अधीक्षक, बुलढाना)