Policeman hit couple with vehicle, case registered

खामगांव. मामूली बात को लेकर विवाद कर पति, पत्नी से मारपीट कर घायल करने की घटना घटी. प्रकरण में शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ पिंपलगांव राजा पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलका भडंग निवासी स्वाती जुमले ने पिंपलगांव राजा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, आरोपी संदीप जुमले, प्रतिभा जुमले, सुमन जुमले ने मिलकर शिकायकर्ता एवं उसका पति खेत से घर आते समय आरोपी संदीप जुमले ने विवाद कर मारपीट कर घायल किया. उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.