RESERVATION

    Loading

    खामगांव. जिले में 13 पंचायत समिति तथा नौ नगर पालिका चुनाव को देखते हुए 28 जुलाई को संर्कल एवं प्रभागवार आरक्षण घोषित किया गया हैं. जिसमें कई दिग्गज एवं स्थानीय नेताओं के सर्कल आरक्षित निकालने से उनकी आशाओं पर पानी फिर गया हैं. इसी तरह इस आरक्षण के कारण कइयों की लॉटरी लगने वाली हैं.

    मिनि मंत्रालय के तौर पर जि.प. एवं पं.स. की ओर देखा जाता हैं. विगत चार माह पहले जि.प. एवं पं.स. सदस्यों का कार्यकाल खत्म हुआ हैं. जिस कारण जिले की 13 पंचायत समितियों का कारोबार प्रशासक के माध्यम से शुरू हैं. उसी तरह जि.प. पर भी प्रशासक ही नियुक्त हैं. ओबीसी आरक्षण के कारण यह चुनाव टल गया था, लेकिन अब ओबीसी आरक्षण घोषित किए जाने से जि.प., पं.स., न.प. चुनाव के आरक्षण निकाले गए है. इस आरक्षण में कइयों के वार्ड आरक्षीत हुए, जिस के चलते कहीं खुशी तो कही गम ऐसी परिस्थिती निर्माण हुई हैं. 

    इस प्रकार है आरक्षण

    खामगांव पंचायत समिति

    खामगांव पंचायत समिति के सर्कलवार आरक्षण में वाडी – सर्वसाधारण महिला, सुटाला बु – सर्वसाधारण, घाटपुरी – सर्वसाधारण, सजनपुरी – सर्वसाधारण महिला, पलशी बु – सर्वसाधारण, हिंगणा कारेगांव – अनुसुचित जाति महिला, हिवरखेड – अनुसुचित जाति महिला, अंत्रज – सर्वसाधारण महिला, पिंपलगांव राजा – ओबीसी महिला, जलका भडंग – ओबीसी महिला, कुंबेफल – अनुसुचित जनजाति महिला, भालेगांव – अनु. जाति, गणेशपुर – सर्वसाधारण, अटाली – ओबीसी, लाखनवाडा बु.– ओबीसी, शिर्ला नेमाने – सर्वसाधारण ऐसे आरक्षण घोषित हुआ हैं. 

    खामगांव नगर पालिका

    उसी तरह नगर पालिका चुनाव के आरक्षण भी घोषित किए गए हैं. जिसमें शहर के कुल 17 प्रभाग के आरक्षण घोषित किए गए है. हर प्रभाग में दो तथा प्रभाग 17 में तीन उम्मीदवार रहेगें. प्रभाग एक – सर्वसाधारण महिला (अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग दो – ओबीसी महिला(अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग तीन- अनु. जाति महिला(अ), सर्वसाधारण(ब), प्रभाग चार – ओबीसी महिला (अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग पांच – ओबीसी  (अ), सर्वसाधारण महिला (ब), प्रभाग छह – सर्वसाधारण महिला(अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग सात – अनुसुचित जाति (अ), सर्वसाधारण महिला(ब), प्रभाग आठ – ओबीसी महिला(अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग नौ – ओबीसी  (अ), सर्वसाधारण महिला(ब), प्रभाग दस – ओबीसी (अ), सर्वसाधारण महिला (ब), प्रभाग – 11 ओबीसी महिला(अ),

    सर्वसाधारण (ब), प्रभाग 12- सर्वसाधारण महिला (अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग 13 – ओबीसी (अ), सर्वसाधारण महिला (ब), प्रभाग – 14 सर्वसाधारण महिला(अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग 15 – अनुसुचित जाति महिला (अ), सर्वसाधारण (ब), प्रभाग 16 – अनुसुचित  जाति (अ),  सर्वसाधारण महिला (ब), प्रभाग 17 –  ओबीसी महिला(अ), सर्वसाधारण महिला (ब), सर्वसाधारण (क) ऐसा आरक्षण घोषित हुआ हैं. नगर पालिका प्रभागवार आरक्षण का ड्रा उप विभागीय अधिकारी राजेंद्र जाधव एवं मुख्याधिकारी मनोहर अकोटकर की उपस्थिति में निकाला गया. खामगांव पं.स. के आरक्षण तहसीलदार पाटोले एवं समूह विकास अधिकारी राजूपत की उपस्थिती में घोषित किया गया है.