
मलकापूर. स्थानीय तुलसी ज्वेलर्स समीप के चौराहे का वीर मराठा शहीद रविंद्र खांबे नामकरण करने के साथ साथ स्मारक का जिर्नोेध्दार करे ऐसी मांग एसडीएम व न.प.मुख्याधिकारी इन्हे एक निवेदनव्दारा की गयी
मलकापूर. स्थानीय तुलसी ज्वेलर्स समीप के चौराहे का वीर मराठा शहीद रविंद्र खांबे नामकरण करने के साथ साथ स्मारक का जिर्नोेध्दार करे ऐसी मांग एसडीएम व न.प.मुख्याधिकारी इन्हे एक निवेदनव्दारा की गयी है. इस संदर्भ में वीर मराठा मावला संगठन के जिला कार्याध्यक्ष दिपक चांभारे पाटिल इनके नेतृत्व में दिए गए निवेदन में कहा है की, शहर में १९८८ में मेंदुज्वर की बिमारीका पैâला हुआ था तब इसके विरोध में लोगो ने आंदोलन किया था. इस आंदोलन में रविंद्र खांबे नामक युवक शहीद हुआ. उसके स्मृती उपलक्ष में तुलसी ज्वेलर्स समीप के चौराहे को वीर मराठा शहीद रविंद्र खांबे ऐसा नामकरण कर स्मारक का जिर्नोेध्दार करे ऐसी मांग निवेदन में की गयी है. निवेदनपर दिपक चांभारे पाटील, निखिल पाटील, स्वप्निल देशमुख, उमेश शिंदे, पै.रावसाहेब देशमुख, शुभम घोंगटे, अजय टप, अमोल टप, विनोद क्षिरसागर, अनिकेत चव्हाण, दिपक पाटील, ओम शिंदे, आकाश जवरे, सुपेश थोरात, तुषार मोरे,चेतन घोंगटे, विवेक घोंगटे,गौरव नवथडे, तेजस जाधव, ईश्वर तारापुरे, दिनेश तायडे, अजय शिंगणे,शुभम गायकवाड, उदय पाटील, राहुल बगाडे, विजय काळे, अफसर खान, अयुब शेख आदी के हस्ताक्षर है.