
मलकापुर. शहर की सिंधी कालोनी परिसर में सार्वजनिक शौचालय समीप की नाली में दो हिरन मृत अवस्था में पाए गए. जिससे शहर में खलबली मची है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भी जमा हुयी थी. नागरिकोने
मलकापुर. शहर की सिंधी कालोनी परिसर में सार्वजनिक शौचालय समीप की नाली में दो हिरन मृत अवस्था में पाए गए. जिससे शहर में खलबली मची है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भी जमा हुयी थी. नागरिकोने वनविभाग को जानकारी देने के बाद वनविभाग की टिम घटनास्थलपर दाखिल हुयी. वनविभाग के अधिकारी साहेबराव कुसोड, कमीa सपकाल ने पंचनामा कर हिरण को शवविच्छेदन के लिए पशुचिकित्सालय में ले गए. हिरण की मृत्यु शिकार किए जाने की वजहसे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.