बुलढाना में अत्याधुनिक शयन यान – आसनी बसें

बुलढाना. यात्रियों की सुगमतापूर्वक यात्रा के उद्देश्य से बुलढाना बस सेवा में अत्याधुनिक सुविधा से युक्त शयनयान तथा आसनी बसें दाखिल हुई है. बुलढाना - नागपुर तथा मेहकर - पुणे मार्ग पर यह बसें चलेगी.

Loading

बुलढाना. यात्रियों की सुगमतापूर्वक यात्रा के उद्देश्य से बुलढाना बस सेवा में अत्याधुनिक सुविधा से युक्त शयनयान तथा आसनी बसें दाखिल हुई है. बुलढाना – नागपुर तथा मेहकर – पुणे मार्ग पर यह बसें चलेगी. यात्रियों को अत्याधुनिक तंत्रज्ञान तथा सुविधाओं से युक्त यात्रा करवाने का निर्णय रापनि द्वारा लिया गया है. लंबी दूरी की यात्रा के लिये यात्री शयनयान बसों को प्राथमिकता देते है. जबकि कम दूरी की यात्रा के लिये आसनी व्यवस्था देनेवाली बसों में यात्रा करना पसंद करते है. दोनों सुविधाओं से युक्त चार बसें बुलढाना जिले में दाखिल हुई है.

बुलढाना से नागपुर जाएगी, जो रात 9 बजे निकलकर सुबह 9.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह बस नागपुर से रात 9.30 बजे निकलकर बुलढाना में सुबह 8.15 बजे पहुंचेगी. इन बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिये 605 तथा बच्चों के लिये 305 रु. किराया रहेगा. दूसरी बस मेहकर – पुणे मार्ग के लिये है, जो मेहकर से रात 8 बजे निकलकर दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. पुणे से रात 8.30 बजे यह बस निकलकर मेहकर में सुबह 7.05 बजे पहुंचेगी. इस बस में वरिष्ठ नागरिकों के लिये यात्रा किराया 705 रु. तथा बच्चों के लिये 355 रु. रहेगा. इस बस सेवा के लिये 7 और 4 दिन की यात्री के पसंद की यात्रा पास भी उपलब्ध करवाई गयी है. बस सेवा का लाभ लेने का आहवान विभागीय नियंत्रक रायलवार ने किया है.