जिले में दसवीं का परिणाम 77.07 प्रश

बुलढाना. महाराष्ट्रराज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के नतीजे शनिवार को दोपहर ऑनलाइन घोषित किए गए. अमरावती संभाग में इस साल बुलढाना का परिणाम अन्य जिलों से अच्छा रहा. बुलढाना जिले का

Loading

बुलढाना. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के नतीजे शनिवार को दोपहर ऑनलाइन घोषित किए गए. अमरावती संभाग में इस साल बुलढाना का परिणाम अन्य जिलों से अच्छा रहा. बुलढाना जिले का परिणाम इस साल 77.07 प्रश घोषित किया गया. संभाग में अन्य सभी जिलों को पछाड़ते हुए अव्वल क्रमांक प्राप्त किया. विदित हो कि, पिछले तीन साल से लगातार बुलढाना कक्षा 10 वीं व 12 वीं के नतीजों में द्वितीय क्रमांक पर ही था. हाल ही में कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित किए गए है जिसमें भी बुलढाना संभाग में द्वितीय क्रमांक पर रहा.

पिछले साल कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परिणाम में भी बुलढाना का द्वितीय क्रमांक ही रहा था. लेकिन इस बार अमरावती संभाग का कुल परिणाम 71.98 प्रश घोषित किया गया है जिससे सबसे अधिक परिणाम बुलढाना का रहा है. वाशिम जिले का परिणाम 75.31 प्रश है. तृतिय क्रमांक अमरावती जिला 71.55 प्रश, चौथे क्रमांक पर अकोला 70.82 व सबसे फिसड्डी यवतमाल 66.20 प्रश घोषित किया गया है. बुलढाना जिले में इस साल कुल 40,072 छात्रों ने परीक्षा दी. इस परीक्षा में कुल 30,883 छात्र सफल हुए. जिनमें 16,118 छात्र व 14,765 छात्राएं है. छात्राओं का कुल प्रश 82.12 है जबकि, छात्रों की सफलता का प्रश कुल 72.96 है. वही जिले में सि. राजा तहसील में सबसे प्रभावी परिणाम घोषित किया गया. 12 वीं के बाद इस परीक्षा में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. लड़कियों का परिणाम कुल 82.12 प्रश घोषित किया गया है वही लड़कों का परिणाम 72.96 प्रश रहा है. 

जिले में सफल विद्यालय
सहकार विद्या मंदिर बुलढाना, कलाबाई पवार विद्यालय सातगांव म्हसला, शरद पवार उर्द हाईस्कूल चांडोल, शासकीय मुलांची शाला कोलवड, सहकार विद्यामंदिर धाड, शिवसाई युनिवर्सल बुलढाना, शिवसाईं ज्ञानपीठ मासरुल, सहकार विद्यामंदिर डोंगरखंडाला, जाकिर हुसेन उर्दू हायस्कूल धामणगांव बढे, सहकार विद्यामंदिर धामणगांव बढे, सहकार विद्या मंदिर मोताला, एस.डी. पाटिल विद्यालय डिडोली बु., बशेरीश उर्दु हायस्कूल अमडापुर, परामानंद विद्यालय काठोडा, शिवशंकर विद्यालय भरोसा, शिंगणे विद्यालय अमोना, हाजी रोशनखा उर्दू हाईस्कूल किन्होला, आदर्श इंग्लिश स्कूल चिखली, सहकार विद्या मंदिर चिखली, रेणुका माता विद्यालय चिखली, शिवाजी विद्यालय तोरणवाडा, करम इंग्लिश स्कूल चिखली, लाल बहादुर हायस्कूल मेंडगांव, मौलाना उर्दु हाईस्कूल देऊलगांवमही, लाल बहादुर शास्त्री हायस्कूल पाडली शिंदे, प्रबोधनकार ठाकरे विद्यालय सरंबा, सोमनाथ महाराज पिंप्री आंधले, राष्टÑमाता जिजाऊ कला विद्यालय किनगांवराजा, सहकार विद्या मंदिर सिंदखेडराजा, सहकार विद्या मंदिर साखरखेर्डा, छत्रपत्रि शाहू महाराज, सहकार विद्या मंदिर बिबी, सहकार विद्या मंदिर सुल्तानपुर, संभाजी कान्वेंट मेहकर, राजर्षी ग्लोबल मेहकर, पृथ्वीराज चव्हाण हाईस्कूल नीमकवला, ज्ञानपीठ खामगांव, इंग्लिश हाईस्कूल, निवासी मूकबधीर हाईस्कूल खामगांव, जे.जे. मेहेता खामगांव, जागृति ज्ञानपीठ आंबेटाकली, सहकार विद्या मंदिर पिंपलगांवराजा, एबीनोर विद्यालय खामगांव, कृष्णाई विद्यालय सुटाला, सप्तश्रृंगी विद्यालय शेगांव, संता जंगली महाराज विद्यालय नांदुरा, विद्या विकास वाकोडी, संस्कार ज्ञानपीठ मलकापुर, सातपुडा कॉन्वेंट जवलगांव, संत ढोकने विद्यालय आसलगांव, सहकार विद्या मंदिर जवलगांव जामोद, सातपुडा इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर.