
बुलढाणा. बुलढाणा जिले के खामगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी उजागर हुई है. आषाढ़ी एकादशी की यात्रा के लिए बस रवाना होने में विलंब होने से कार्यकर्ताओं ने खामगांव डिपो के मैनेजर से मारपीट की.
बुलढाणा. बुलढाणा जिले के खामगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी उजागर हुई है. आषाढ़ी एकादशी की यात्रा के लिए बस रवाना होने में विलंब होने से कार्यकर्ताओं ने खामगांव डिपो के मैनेजर से मारपीट की. उस वक्त भाजपा विधायक आकाश फुंडकर भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक बस को रवाना होने में देरी का कारण पूछने के लिए विधायक फुंडकर खामगांव डिपो पहुंचे. साथ में कई कार्यकर्ता थे. इन सभी ने डिपो मैनेजर रीतेश फुलपगारे से बहस करते हुए मारपीट भी की. उधर मैनेजर फुलपगारे के मनमाने व्यहार से तंग आकर एस.टी. कर्मचारियों द्वारा एक दिन का कामबंद आंदोलन किए जाने की जानकारी मिली है.