Constable Redheath Arrest with API caught taking bribe of 5,000

    Loading

    चंद्रपुर. रिश्वत प्रतिबंधक विभाग पुलिस नागपुर ने 50 लाख रूपये की रिश्वत लेने के मामले में मृदा व जलसंधारण विभाग के रिश्वतखोर अधिकारी कविजीत पाटील, श्रावण शेंडे व  रोहीत गौतम को 3 मई को गिरफ्तार किया था. इन तिनों अधिकारीयेां ने कूल 81 लाखा की रिश्वत मांगी थी. तीनों को न्यायालयीन कस्टडी का समयावधी 9 मई को समाप्त हुवी. उन्हे अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय के सामने पेश करने पर जांच अधिकारी ने पुन: पुलिस कस्टडी की मांग की. परंतु न्यायालय ने तीनों आरोपीयों को 22 मई तक जिला कारागार में भेजा है.