खरीफ मौसम के लिए फसल कर्ज वितरण शुरू, सीडीसीसी बैंक अध्यक्ष रावत की जानकारी

    Loading

    चंद्रपुर: चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक जिले में किसानों की बैंक के रूप में सर्वविदित है. खरीफ मौसम वर्ष 2021-22 में जिला स्तर पर बैंक को दिएगए फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य 110 प्रश पूर्ण कर अन्य बैकों की तुलना में चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सह. बैक सबसे अव्वल रही है. अब 2022-23 के खरीफ मौसम के लिए फसल वितरण की शुरूआत होने की जानकारी चं.जि.म.स. बैंक अध्यक्ष संतोष सिंह रावत ने दी है.

    वर्ष 2021-22 के खरीफ मौसम में बैंक ने 64462 किसान सदस्यों को 512 रुपये फसल कर्ज वितरित किया था. उक्त कर्ज  31 मार्च  2022 तक  75 प्रश पर किसानों ने बिन ब्याज भरा. खरीफ मौसम 2022-23 के लिए इन किसानों को कर्ज उपलब्ध है. खरीफ मौसम 2022-23 के लिए फसल कर्ज वितरण की दर जिला तकनीकी समिति द्वारा निश्चित कर राज्य स्तरीय समिति के पास मंजूरी के लिए भेजी गई जिसे समिति ने मंजूरी दी है. परंतु मिर्च की कीमतें पिछले वर्ष की दर से कम और जिलास्तरीय तकनीकी कमेटी द्वारा मंजूर किए गए दर से कम होने के कारण चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की ओर से निरंतर महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से पत्राचार किया जा रहा है.

    मिर्च के लिए 43 हजार से अधिक की दर निश्चित 

    खरीफ फसल वितरण का हंगाम शुरू है किसानों की परेशानी को देखते हुए  जिला मध्य सह. बैंक के कार्यकारी मंडल की सभा हाल ही में ली गई. इसमें खरीफ 2022-23 के लिए जिलास्तरीय तकनीकी समिति द्वारा निश्चित किए गए दर के अनुसार फसल कर्ज वितरण किया ऐसा निर्णय लिया गया.

    जिले में प्रमुखता से लिए जानेवाले धान, कपास, सोयाबीन, मिर्च की फसल के लिए बडे पैमाने पर कर्ज वितरण होने से फसल कर्ज वितरण की दर प्रति एकड धान 19100, कपास बागायत 28700, कपास जिरायत 22300, सोयाबीन  21100 एवं मिर्च के लिए 43300 दर निश्चित की गई है. इसी प्रकार नियमित फसल कर्ज एवं अन्य कर्ज वितरण करनेवाले किसानों को फसल कर्ज वितरण किये जाने की जानकारी बैँक अध्यक्ष संतोष सिंह रावत ने दी.