
चंद्रपुर: जून लगते ही रोहिणी नक्षत्र में प्री मानसून की जोरदार बारिश और 7 जून से मृग नक्षत्र लगने के बाद मानसून की अच्छी बारिश के बाद एकाएक पिछले दो दिनों से बारिश पूरी तरह से नदारद होने से सभी हैरत में है. दो दिनों से उमस भरी गरमी ने लोगों को परेशान कर रखा है.
आज मंगलवार को पूरे जिले भर में कही भी बूंद भर बारिश नहीं हुई. हालांकि शाम के समय मौसम ऐसा बना था कि जोरदार बारिश होगी परंतु देर रात तक बारिश का नामोनिशान नहीं था. बारिश नदारद होने से किसान भी अच्छे खासे चिंतित है. किसानों ने बीज बुआई की है. कुछ स्थानों पर तो फसल अंकुरित हो चुकी है. ऐसे में रिमझिम बारिश होने से बीजों, अंकुरित फसल को पनपने में सहायता मिलती है. एकदम से बारिश थमने से भूमि की गरमी के चलते बीजों के सड़ने और अंकुर के मुरझाने का खतरा रहता है.
बारिश के जोर पकडने के कारण अधिकांश लोगों ने अपने घरों के कूलर निकाल लिए थे अब उमस भरी गरमी ने परेशानी में डाल रखा है. अब फिर से कूलरों की याद सताने लगी है.