मुर्गा बाजार पर पुलिस की छापामार कार्रवाई; मामले में 1.11 लाख का माल जब्त, 12 आरोपी गिरफ्तार

    Loading

    ब्रम्हपुरी: ब्रम्हपुरी तहसील के भालेश्वर में वैनगंगा नदी के तट पर अवैध मुर्गा बाजार चलने की जानकारी ब्रम्हपुरी पुलिस को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामार कार्रवाई में 12 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 6 जखमी मुर्गे, लोहे के कात्या, एक दुपहीया व चार साईकिल, मोबाईल फोन व नगद ऐसा कुल 1 लाख 11 हजार 230 रूपए का माल जब्त किया है. 

    पुलिस ने कार्रवाई में अर्हेर नवरगावं निवासी उत्तम दोनाडकर, रामसागर बेदरे, भालेश्वर निवासी माणिक सहारे, रूपचंद दिघोरे, सोपान दिघोरे, अशोक दिघोरे, शरद भागडकर, सुधाकर दिघोरे, पान्होली निवासी यादव रडके, गुजरी निवासी राहुल रामटेके, कुरखेडा निवासी विवेक बुधरी, मौशी निवासी धनराज देशमुख आदि का समावेश है. उनपर मुंबई जुआ कानून 12अ अंतर्गत अपराध दर्ज किया है. 

    यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी मिलींद शिंदे के आदेश पर पुलिस निरिक्षक रोशन यादव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरिक्षक आशिष बोरकर, सुरेंद्र उपरे, अरूण पिसे, अशोक मांदाडे, विलास गेडाम, सचिन बासागडे आदि ने की.