Statue Contempt Case

Loading

वरोरा: वरोरा शहर में मूर्ति की 13 नवंबर को तोडफोड और अवमानना की गई थी. इस घटना के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किए जाने की मांग यहां के विभिन्न संगठनों ने की थी. गिरफ्तार नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. प्रशासन को दिए गए अल्टीमेटम की अवधि में आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर शहर के विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को सुबह वरोरा पुलिस थाने के सामने ठिया आंदोलन किया जिसके चलते कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कियागया. 

यहां वणी बाईपास पर उड्डानपुल के बाजू में स्थित श्मशान भूमि में मूर्ति की प्रतिष्ठापना की गई थी. परंतु 13 नवंबर को सुबह इस मूर्ति की तोडफोड कर अवमानना किए जाने की घटना उजागर हुई. मूर्ति का दायां हाथ, सिर के पीछे का हिस्सा तोड दिया गया था. घटना की जानकारी शहर में फैलती ही लोगों में तीखी प्रतिक्रिया थी और कई लोग घटनास्थल पर आकर जमा हो गए थे.

इस घटना के बाद शहर के 9 से 10 संगठनों ने दोपहर को बैठक आयोजित कर मूर्ति की तोडफोड और अवमानना करनेवाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की थी. आरेापी गिरफ्तार नहीं होने पर आंदोलन का इशारा दिया था. 24 घंटे से अधिक की अवधि होने पर भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं पायी. 

इस पर संगठनों ने शुक्रवार को पुलिस थाने में ठिया आंदोलन किया. साथ जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए निवेदन में मूर्ति की तोडफोड करनेवाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, प्रत्येक सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए, रात्रि में पुलिस गश्त बढायी जाए, शहर के प्रत्येक मंदिरों का एक एक सदस्य शांतता समिति में लिया जाए, महाराष्ट्र में गोहत्या बंदी कानून लागू होते हुए भी शहर में होनेवाली अवैध गोहत्या रोकी जाए, आदि मांगों का ज्ञापन सौपा था. 

इस बीच पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी प्रथमेश रावजी कांबले 19 को हिरासत में लिया है. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसके पास से मूर्ति का हिस्सा मिला है. आरोपी मानसिक रोगी होने से उसे वैद्यकीय जांच के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है. मेडिकल अधिकारी की रिपोर्ट आने के बार उस पर कार्रवाई की जाएगी. सामाजिक स्वास्थ्य और शांति कायम रखने का पुलिस ने लोगों से आहवान किया है.

उक्त कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी वरोरा आयुष नोपानी, पुलिस निरीक्षक वरोरा अमोल काचोरे के मार्गदर्शन में सपुनि पंकज बोडसे, पुउपनि दीपक ठाकरे, पुहवा किशोर बोढे, दिलीप सूर, दीपक दुधे, नापुसि अमोल धंदरे, पुसि दिनेश मेश्राम, सूरज मेश्राम, फूलचंद लोधी, संदीप मुले ने की.