
चिमूर. तहसील के नेरी समीप स्थित खांबाडा निवासी श्रावण शेरकुरे के गौशाला में बांधे बैल पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें बैल की मौत हो गई. खरीफ का सीजन शुरु हो गया और ऐसे में बैल को बाघ के मार देने से किसान पर संकट आ गया है.
खांबाडा गांव से सटकर गोंदेडा मार्ग पर शेरकुरे का छोटा गौशाला है. नित की भांति काम निबटाकर रात के समय पर बैल को गौशाला में बांधकर किसान घर आ गया. किंतु आज तडके जाकर देखा तो बाघ ने गौशाला में घुसकर बाघ पर हमला करने से बैल के मौत की घटना सामने आई. गांव के पास बाघ के आने से गांव में दहशत फैल गई है.
घटना की सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर दाखिल हुए और पंचनामा किया है. खरीफ सीजन के समय पर बैल के मर जाने से किसान पर संकट आ गया है. इसलिए नुकसान भरपाई देकर बाघ के बंदोबस्त की मांग नागरिक कर रहे है.