
मूल. चंद्रपुर से गडचिरोली को भाईदूज के लिए दुपहीया से जाते समय मार्ग का गड्डा चुकाने के चक्कर में पती का वाहन से नियंत्रण हट गया व दोनो नीचे सडक पर गीर पडे. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैव्हल के पीछले चक्के में पत्नी के आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना मूल चंद्रपुर मार्ग के आगडी के पास घटी. मृतक महीला का नाम सुरेखा जितेंद्र गोन्नाडे 37 है. वह चंद्रपुर के बंगाली कैम्प इंडस्ट्रीअल एरिया की निवासी है.
जानकारी के मुताबिक, पती जितेंद्र पुंडलिक गोन्नाडे 38, पत्नी सुरेखा जितेंद्र गोन्नाडे, लडकी आकांशा जितेंद्र गोन्नाडे 13, लडका रयन जितेंद्र गोन्नाडे 8 यह दुपहीया क्रमांक एमएच 34 बीडब्लु 3784 होंडा शाईन से चंद्रपुर से गडचिरोली को भाईदूज के लिए जा रहे थे. लेकिन जाते समय मार्ग का गड्डा चुकाने के चक्कर में पती का वाहन से नियंत्रण हट गया. दौरान दोनो वाहन से नीचे गिर गए.
इसी बीच सामने से मूल से चंद्रपुर की ओर जा रही निजि ट्रैव्हल क्रमांक एमएच 15 एके 1698 के पिछले चक्क में पत्नी आने से उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. पती जखमी हो गया. दोंनो बच्चे बाल_बाल बच गए. घटना की जानकारी मिलते ही मूल पुलिस ने घटनास्थल पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेजा. आगे की जांच थानेदार सुमित परतेकी के मार्गदर्शन में की जा रही है.