Suicide
File Photo

    मूल. मूल के सोमनाथ रोड निवासी मनोज बावनकर 30 ने मूल बस स्टैंड समिपस्थ तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की घटना घटी है. मनोज यह सोमनाथ रोड वार्ड क्रमांक 1 का निवासी है. वह मां के साथ रहता था. मंगलवार की सुबह वह घर से बाहर निकला. तो वह वापस लौटा ही नही. सुबह 10 बजे के दौरान तालाब में एक युवक का शव तैरते हुवे वहां के नागरीकों को दिखाई दिया.

    उन्होने तत्काल मूल पूलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुचकर शव को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए मूल उपजिला ग्रामिण अस्पताल भेजा. 

    मृतक मनोज बावनकर की दिमागी हालत ठीक नही होने की जानकारी सामने आयी है. पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में की जा रही है.