Enforcement Directorate
File Photo

Former President of Shri Chhatrapati Shivaji Education Society Mahadev Ramchandra Deshmukh arrested, will remain in ED custody till May 18

    Loading

    मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने श्री छत्रपति शिवाजी एजुकेशन सोसाइटी (Shri Chhatrapati Shivaji Education Society) के पूर्व अध्यक्ष महादेव रामचंद्र देशमुख (Mahadev Ramchandra Deshmukh ) को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तार किया है। देशमुख को 18 मई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।

    1992 में डॉ. महादेव रामचंद्र देशमुख द्वारा श्री छत्रपति शिवाजी एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना की गई थी और यह कर्नाटक सोसाइटी रजिस्टर एक्ट, 1960 के तहत पंजीकृत है। इस सोसायटी के धारवाड़, कर्नाटक और कोल्हापुर, महाराष्ट्र में पंजीकृत कार्यालय हैं।