Accident
File Pic

    धानोरा: फुलबोडी-गट्टा मार्ग पर 2 वाहनों में आमने- सामने की टक्कर हो गई. हादसे में  दोनों दोपहिया सवार घायल हो गए. घायलों के नाम राखी उसेंडी व रमो गोटा है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया. 

    पुलिस सूत्रों के अनुसार साईं क्लिनिक गड़चिरोली, संस्था में कार्यरत राखी उसेंडी  अपने सहयोगी रमेश कुलेटी के साथ सर्वे के लिए स्कूटी (क्र. एमएच-31-बीएफ-3693) से धानोरा तहसील के कोंदावाही में जा रही थी. इस दौरान यडमपायली (छोटी) के युवक रमेश गोटा  दोपहिया (क्र. एमएच-33-आर-5980) से जा रहा था.

    इस दौरान फुलबोडी गांव के समक्ष दोनों वाहनों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. इसमें राखी उसेंडी व रमेश गोटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल कारवाफा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु दाखिल किया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया. मामले की जांच कारवाफा पुलिस मदद केंद्र के प्रभारी अधिकारी ए. बी. शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार आनंदराव कुकूडकर कर रहे हैं.