प्रतिकारात्मक तस्वीर
प्रतिकारात्मक तस्वीर

  • विविध चौराहों पर दल तैनात

Loading

वर्धा. कोरोना वायरस के संक्रमण की पार्श्वभूमि पर अब प्रशासन फिर सख्त हो गया है. इसके तहत गत दो दिनों से नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है. रविवार को भी बिना मास्क लगाए घूम रहे 300 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. रविवार को सुबह से ही शहर के विभिन्न परिसर में कार्रवाई शुरू हुई. इसके तहत विविध चौराहों पर दल तैनात है. बगैर मास्क घूम रहे तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर राजस्व, नगर परिषद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. सुबह के समय वर्धा शहर थाना के पुलिस थाना के सामने, उड़ान पुल, बोरगांव पुलिस चौकी के समक्ष, गांधी पुतला, धुनीवाले मठ चौक, इतवारा चौकी के समक्ष, रेलवे स्टेशन के समक्ष फिक्स प्वाइंट लगाकर बिना मास्क घूमनेवाले 101 लोगों खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. उनकी ओर से 20 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, पुलिस उपनिरीक्षक चनोर, मांढरे, ज्योति देवकुले, राजू वैरागडे, श्रीवास्तव, पंचभाई, बोरकुटे, मंगेश झांबरे, बावणे, सराटे, पाईकवार, ताम्भारे, सुभाष धवड, मंगेश ने की. सोमवार को भी कार्रवाई जारी रहने की जानकारी दी गई.

सेलू में 100 के खिलाफ जुर्माना
सेलू. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तौर पर मास्क लगाना आवश्यक है. परंतु लोग लापरवाही बरतकर घूम रहे हैं. ऐसे 100 लोगों पर रविवार को जुर्माने की कार्रवाई की गई. इसके तहत मेडिकल चौक, विकास चौक, यशवंत चौक, रेहकी चौक में थानेदार सुनील गाडे के आदेश के तहत दंडात्मक कार्रवाई की गई