बांध का कार्य अधूरा, सिंचाई सुविधा से किसान वंचित

    Loading

    • पेरमिली ग्रापं के पदाधिकारियों ने व्यक्त की नाराजगी

    पेरमिली. अहेरी तहसील के पेरमिली समीपस्थ नाले पर जलसंधारण विभाग द्वारा गत वर्ष बांध निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिससे परिसर के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी. लेकिन बांध का कार्य शुरू करते ही कुछ ही दिनों में बंद किया गया. जिसका खामियाजा इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं अधुरे कार्य के चलते हादसा होने की संभावना भी जताई जा रही है.

    जिससे संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल अधुरे बांध का कार्य पूर्ण करें, ऐसी मांग पेरमिली ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने की है.इस समय सरपंच किरण नैताम, ग्रापं सदस्य प्रमोद आत्राम समेत कविश्वर चंदनखेड़े, तिरूपति कत्तीवार, संजय सडमेक, रघुनाथ औतकर, बंडु सोयाम, मोहन आत्राम, शिवराम सडमेक, रघुनाथ सडमेक, बालकृष्ण पड़ालकर, रामचंद्र गट्टुवार, लहानु चांदेकर, कुसुम आत्राम, गीता कोरेत आदि उपस्थित थे.

    ग्रापं पदाधिकारियों ने किया निर्माणकार्यस्थल का मुआयना

    जलसंधारण विभाग द्वारा गत वर्ष बांध का निर्माणकार्य शुरू किया था. जिसमें खुदाईकरण करने के साथ ही क्रांकिटीकरण कर सलाखे खड़ी की गई. लेकिन बरसात के दिन शुरू होने से कार्य अधुरा छोड़ा गया. वहीं बरसात खत्म होते ही दोबारा कार्य शुरू करने की बात कही गई. लेकिन अब बरसात खत्म होकर छह माह की कालावधि बित गयी है. लेकिन अब तक कार्य की शुरूआत नहीं की गई है. जिससे पेरमिली ग्राम पंचायत के पदाधिकारी निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचकर मुआयना किए है. वहीं संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति तीव्र नाराजगी व्यक्त की है. 

    अधुरे कार्य से दुर्घटना की संभावना 

    पेरमिली नाले पर बांध का निर्माणकार्य की शुरूआत किए जाने के कारण पेरमिली समेत परिसर के गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन जलसंधारण विभाग ने बांध निर्माण की शुरूआत कर कार्य अधुरा छोड़ दिया है. ऐसे में ग्रीष्मकाल के दिन शुरू होने के कारण मवेशी पानी की तलाश में नाला परिसर में जाते है. लेकिन नाले पर सलाखे खड़ी किए जाने के कारण हादसा होने की संभावना भी जताई जा रही है.