शराब तस्करों से 4.2 लाख का माल जब्त, आष्टी पुलिस की कार्रवाई

    Loading

    गड़चिरोली. चौपहिया वाहन से चंद्रपुर जिले से आष्टी मार्ग से शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी मिलते ही आष्टी पुलिस ने जाल बिछाकर चौपहिया व दोपहिया वाहन के साथ कुल 4 लाख 2 हजार का माल जब्त करने की कार्रवाई 21 जनवरी को आष्टी-चंद्रपुर मार्ग पर के फॉरेस्ट नाके के पास की. इस मामले में चंद्रपुर निवासी महेश धनराज कांबले (40) व बल्लारशाह तहसील के विसापुर निवासी संदीप जगदीश पुणेकर (30) को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार हुआ है. 

    शनिवार को चंद्रपुर से आष्टी मार्ग से एक चौपहिया वाहन से आष्टी में शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी आष्टी पुलिस को मिली. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने फॉरेस्ट नाके के समिप जाल बिछाया. इस दौरान एम.एच. 33 सीपी 2752 क्रमांक की कार संदिग्ध रूप से आते हुए दिखाई दी. उक्त कार को रोककर जांच करने पर उक्त कार में 1 लाख 20 हजार रूपये किंमत की देशी शराब, 1 लाख 2 हजार रूपयों की विदेशी शराब पायी गई.

    पुलिस ने उक्त शराब व 1 लाख 50 हजार रूपये किंमत की कार तथा चौपहिया वाहन को पायलटींग करनेवाली 30 हजार रूपये किंमत की बिना नंबर की दोपहिया ऐसा कुल 4 लाख 2 हजार रूपये किंमत का माल जब्त किया है. इस मामले में महेश कांबले, संदीप पुणेकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आष्टी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी फरार हुआ है. उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक कुंदन गावडे, पुलिस उपनिरीक्षक अजयकुमार राठोड, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश जंगले, पुलिस हवालदार मोरेश्वर करमे, प्रवीण सुरवाडे, मुक्तेश्वर पोतराजे, कुंडलिक चौधरी, राजू पंचफुलीवार, अतुल तोडासे ने की.