देशी शराब समेत 8 लाख 12 हजार का माल जब्त,  स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई

    Loading

    गड़चिरोली. अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में 3 लाख 12 हजार रूपयों की देशी शराब के साथ चौपहिया वाहन ऐसा कुल 8 लाख 12 हजार का माल जब्त करने की कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा ने आज 11 जनवरी को तड़के के दौरान गड़चिरोली शहर से समिप होनेवाले वाकड़ी गांव समिप की. 

    गड़चिरोली पुलिस थाना अंतर्गत चौपहिया वाहन से अवैध रूप से शराब की तस्करी करने की गुप्त जानकारी स्थानीय अपराध शाखा को प्राप्त हुई. उक्त जानकारी के आधार पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक गौरव गावंडे के नेतृत्व में जाल बिछाया गया. इस दौरान आज तड़के के दौरान चौपहिया वाहन तेज रफ्तार से चामोर्शी मार्ग से जा रहा था.

    इस दौरान वाकड़ी टर्निंग समिप वाहन को रोका गया. वाहन की जांच करने पर वाहन में देशी शराब की 39 पेटीयां बरामद हुई. 3 लाख 12 हजार रूपये किंमत की शराब तथा पेट्या आढळून आल्या.

    सदर दारुची किंमत अंदाजे 3 लाख 12 हजार रुपये तसेच चारचाकी वाहन किंमत 5 लाख ऐसा कुल 8 लाख 12 हजार का माल जब्त किया गया है. इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे की जांच गड़चिरोली पुलिस कर रही है.