Re-appointment of MP-ashok-nete

    Loading

    गडचिरोली. अतिपिछडे, अविकसित व उद्योग रहित क्षेत्र होनेवाले गडचिरोली जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा प्रवर्ग तथा गरीब नागरिकों की संख्या बडे पैमाने में है. ऐसे नागरिकों के पास रहने के लिए स्वयं का घर नही होने से उन्हे कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है. फलस्वरूप  घर नही हानेवाले परिवारो के लिए घरकुल की संख्या बढायी जाए, इसके साथ ही अतिवृष्टी से क्षतिग्रस्त हुए घरो को तत्काल घरकुल मंजूर करें ऐसी मांग संसद में करते हुए सांसद अशोक नेते ने गरीब नागरिको के घरकुल विषय की ओर केद्र सरकार का ध्यानाकर्षण कराया.

    सांसद नेते ने संसद में कहा कि, विगत वर्ष में अकाली अतिवृष्टी से इस क्षेत्र के कई गावों के घर क्षतिग्रस्त हुए. कई घर गिरने से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. फलस्वरूप वहां रहनेवाले सैंकडो नागरिक बेघर हुए. उन्हें अन्य जगह सहारा लेना पडा. इसको गंभीरता से लेकर केंद्र सरकार अतिवृष्टीग्रस्त, बेघर हुए नागरिकों के लिए विशेष बाब के रूप में तत्काल घरकुल मंजूर करे तथा कुछ पैमाने में क्षतिग्रस्त हुए घरों की मरम्मत के लिए निधी का प्रावधान यथाशिघ्र करें ऐसी मांग संसद में की है.