3 दिनों से पारा 43, लोग हलकान; सड़कों पर छाई विरानी

Loading

गड़चिरोली. बिते सप्ताह से जिले के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है. 14 मई से निरंतर 3 दिन तापमान का पारा 43 अंश पर जाने से तपीश से लोग हलकान हो रहे है. बढ़ते मपीश से शहर की बाजारपेठ तथा सड़कों पर दोपहर के दौरान सन्नाटा छा रहा है. 

मार्च व अप्रैल माह में जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि होने से वातावरण में नमी आय थी. वहीं बदरीले मौसम के कारण तपीश व उमस कम थी. मई माह के दुसरे सप्ताह से बदरीला मौसम नहीं होने से जिले में सुरज आग उगलता नजर आ रहा है.

बिते सप्ताह तपीश 42 अंश के निचे था. किंतु 14 मई से तापमान में व्यापक वृद्धि होने से पारा 43 अंश पर गई है. रविवार से निरंतर 3 दिन पारा कायम होने से तपीश व उमस से लोग बेजार हुए है. तपीश के चलते दोपहर के बाद शहर समेत ग्रामीण अंचल में भी सन्नाटा नजर आ रहा है. धूप से बचने के लिए नागरिक टोपी, रूमान, स्कार्फ का उपयोग बढ गया हे. आगामी दिनों में पारा बढने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है.