स्पर्धा से अधिकारी, कर्मचारियों दिखाया हुनर; जिप क्रीड़ा, सांस्कृतिक स्पर्धा का समापन

    Loading

    • गड़चिरोली उपविभाग विजेता तो जिलाधिश कार्यालय उपविजेता

    गड़चिरोली. जिला प्रशासन द्वारा जिलास्तरीय राजस्व क्रिड़ा व सांस्कृतिक स्पर्धा 2023 का जिला क्रिड़ा संकुल गड़चिरोली बहुउद्देशीय हॉल, तथा पुलिस कवायत मैदान में आयोजित किया गया था. इस स्पर्धा का समापन शनिवार को किया गया. तीन दिवसीय स्पर्धा में अधिकारी व कर्मचारियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन दिखाते हुए सरकारी कामकाज के साथ ही खेल में भी पिछे नहीं होने की बात स्पष्ट की है. इस स्पर्धा में उपविभाग गड़चिरोली विजेता साबित हुआ तो उपविजेता जिलाधिश कार्यालय बना है.

    विजेता व उपविजेता टिमों को जिलाधिश मीणा के हाथों सम्मानित किया गया. समारोपिय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिश संजय मीणा ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार आशिर्वाद, अपर पुलिस अधिक्षक कुमार चिंता आदि उपस्थित थे. तीन दिवसीय क्रिड़ा महोत्सव में विभिन्न निजी तथा सांघिक स्पर्धा संपन्न हुए. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने भी उत्साह से हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया है. 

    420 अधिकारी, कर्मचारियों ने दिखाया कौशल्य

    तीन दिनों तक चले जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी क्रिड़ा व स्पर्धा में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, थ्रोबाल, खो-खो व निजी स्पर्धा में चेस, बॅटमिंटन और स्वीमिंग समेत अन्य 71 खेल व सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इसमें गड़चिरोली जिले के उपविभाग गड़चिरोली, उपविभाग वड़सा, उपविभाग कुरखेड़ा, उपविभाग चामोर्शी, उपविभाग अहेरी, एटापल्ली व जिलाधिश कार्यालय के कुल 420 खिलाड़ी (अधिकारी/कर्मचारी) ने हिस्सा लेकर अपना कौशल्य दिखाया है. विशेषत: जिलाधिश संजय मीणा क्रिकेट टिम का नेतृत्व करते हुए हिस्सा लिया था. 

    पुरूषों में खिरेंद्र गव्हर्णा, महिलाओं ने माधुरी गावड़े सर्वोकृष्ट

    तीन दिवसीय संपन्न हुए महोत्सव में जिलाधिश कार्यालय संचालन में प्रथम तो सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरा क्रमांक हासिल किया है. खो-खो (पुरूष), वॉलीबॉल व क्रिकेट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपविभाग गड़चिरोली  प्रथम, थ्रोल बॉल (महिला) स्पर्धा में उपविभाग कुरखेड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं सर्वोकृष्ट पुरूष खिलाड़ी के रूप में उपविभाग गड़चिरोली के खिरेंद्र गव्हर्णा तो सर्वोकृष्ट महिला खिलाड़ी के रूप में उपविभाग एटापल्ली की माधुरी गावड़े, तुला मुड़मा व कांता तलांड़ी का चयन किया गया है. 

    अधिकारियों में धनाजी पाटिल को 7 पदक

    अपर जिलाधिश धनाजी पाटिल को स्वीमींग, बॅडमिंटन व टेबल टेनिस खेल में 6 स्वर्ण व 1 रौप्य पदक ऐसे सर्वाधिक 7 पुरस्कार प्राप्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों में बाजी मारी है. गड़चिरोली के उपविभागीय अधिकारी मैनक घोष ने उपविभाग गड़चिरोली की क्रिकेट टिम का नेतृत्व करते हुए प्रथम क्रमांक हासिल किया है. सहायक जिलाधिश तथा उपविभागीय अधिकारी अंकित ने टेबल टेनिस में दुसरा, सहायक जिलाधिश तथा एटापल्ली के उपविभागीय अधिकारी शुभम गुप्ता नेे टेबल टेनिस स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया है.