Chhattisgarh
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. गड़चिरोली जिला पुलिस दल द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को आए दिन सफलता मिल रही है. हाल ही में अहेरी तहसील के कापेवंचा जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिरने में पुलिस को सफलता मिली है. ऐसे में अब शुक्रवार को धानोरा तहसील के सावरगांव जंगल क्षेत्र में दो नक्सली होने की गोपनिय जानकारी मिलते ही पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान चलाकर 10 लाख इनामी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

    विशेषत: गिरफ्तार नक्सलियोंं एक पीपीसीएम (प्लाटुन पार्टी कंपनी मेंबर) होकर एक जनमिलिशिया सदस्य है. इस कार्रवाई से जिला पुलिस दल को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सलियों ने कंपनी 10 का पीपीसीएम सनिराम ऊर्फ शंकर ऊर्फ कृष्णा शामलाल नरोटे (24) और सुमराम ऊर्फ सुर्या घसेन नरोटे (22) का समावेश है.

    इनमें से पीसीसीएम सनिराम नरोटे पर 8 लाख तथा सुमाराम नरोटे पर 2 लाख रूपयों का इनाम सरकार द्वारा रखा गया है. ऐसी जानकारी शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल ने दी है. इस समय अपर पुलिस अधिक्षक सोमय मुंड़े, अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख और अपर  पुलिस अधिक्षक अनुज तारे उपस्थित थे. 

    अबुझमाड़ से मुआयना करने आये थे नक्सली

    उत्तर गड़चिरोली में नक्सलियों की संख्या काफी कम हो गयी है. वहीं नक्सलियों का नेतृत्व करनेवाला भी अब कोई नहीं रहा. ऐसे में उत्तर गड़चिरोली में नक्सल आंदोलन को बढ़ाने के उद्देश से नक्सलियों का पीपीसीएम सनिराम नरोटे व जनमिलिशिया सदस्य सुमाराम नरोटे यह दोनों अबुझमाड़ से पिछले कुछ दिनों से उत्तर गड़चिरोली में पहुंचे थे. इसी बीच शुक्रवार को दोनों नक्सली सावरगांव जंगल क्षेत्र में होने की गोपनिय जानकारी मिलते ही पुलिस दल के जवानों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाकर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. 

    इन अपराधों में लिफ्त थे नक्सली

    सनिराम नरोटे: यह अक्टूबर 2015 में टिपागड़ दलम में शामिल होकर डीवीसीएम जोगन्ना के अंगरक्षक के रूप में वर्ष 2018 तक कार्य किया. इसके बाद अगस्त 2018 से 2020 तक कंपनी 10 में कार्यरत था. वहीं 2020 से लेकर अब तक पीपीसीएम पद पर कंपनी क्रं. 10 में कार्यरत था. उसका विभिन्न हिसंक घटनाओं में समावेश होकर सरकार द्वारा सनिराम पर 8 लाख रूपयों का इनाम रखा गया था.सुमराम नरोटे: यह जनमिलिशिया सदस्य होकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुमराम पर 2 लाख रूपयों का इनाम रखा गया था. सुमराम का हत्या, आगजनी, और मुठभेड़ जैसी घटनाओं में समावेश है. 

    दो वर्षो में 66 लाख इनामी 16 नक्सली गिरफ्तार 

    गड़चिरोली जिला पुलिस दल द्वारा प्रभारी रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाकर अक्टूबर 2020 से अब तक 66 लाख इनामी 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 1 करोड़ 24 लाख रूपये इनामी 19 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. साथ ही 4 करोड़ 10 लाख इनामी 55 नक्सलियों को पुलिस जवानों ने ढ़ेर किया है. नक्सलियों की हिंसक कार्रवाईयां रोकने के लिये पुलिस विभाग द्वारा नक्सल विरोधी अभियान तीव्र किया गया है. नक्सली हिंसा का मार्ग छोड़ आत्मसमर्पण करें, ऐसा आहवान जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल ने किया है.