
गड़चिरोली. देसाईगंज तहसील के कोंढाला स्थित वैनगंगा नदी तट से अवैध तरीके से हो रही तस्करी रोकने के लिये राजस्व विभाग ने अनोखी तरकिब अपनाई है. रेतीघाट से रेत की तस्करी न हो, इसलिये रेतघाट के मार्ग पर जेबीसी की सहायता से विशाल गड्डा तैयार किया गया है.
बता दे कि, वर्तमान स्थिति में देसाईगंज तहसील के एक भी रेतघाट की निलामी नहीं हुई है. लेकिन दुसरी ओर घर निर्माण समेत विभिन्न निमार्णकार्य के लिये रेत की आवश्यकता होने के कारण रेत तस्कर अवैध तरीके से रेत की ढूलाई कर रहे है. जिससे प्रशासन का राजस्व डूब रहा था. इस तहसील में सर्वाधिक रेत तस्करी के मामले सामने आये है.
ऐसे में राजस्व विभाग ने अवैध रेत तस्करी पर लगाम कसने के लिये रेतघाट के मुख्य मार्ग पर ही जेसीबी की सहायता से विशाल गड्डा निर्माण कर दिया है. जिसके कारण अब रेतघाट से हो रही अवैध तरीके से रेत की ढूलाई बंद हो जाएगी. मात्र दुसरी ओर रेत नहीं मिलने के कारण निर्माणकार्य कैसे करें? ऐसा सवाल उपस्थित करते हुए तत्काल रेतघाट की निलामी कर राहत देने की मांग तहसील के नागरिकों ने की है.