गोंडवाना विवि की प्राध्यापक पदभर्ती रद्द करें, संतोष सुरपाम ने कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    गड़चिरोली. गोंडवाना विश्वविद्यालय द्वारा 4 फरवरी 2023 को कुल 30 प्राध्यापक पदभर्ती का विज्ञापन जारी किया गया. किंतु उसमें एक सीट अनुसूचित जनजाति/आदिवासी संवर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया गया.  पदभर्ती तत्काल रद्द करने की  मांग मार्कंडेश्वर बहुउद्देशीय सुशिक्षित बेरोजगार विकास संस्था के अध्यक्ष संतोष सुरपाम ने कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे के मार्फत महामहीम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में की है. 

    गोंडवाना विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में अंग्रेजी 1, गणित 1, रसायनशास्त्र 4, भौतिकशास्त्र 4, कॉम्पुटर सायन्स 4, ऊपयोजीत अर्थशास्त्र 4, मराठी 4, एमबीए 4, जनसंवाद 4 विषय के लिए कुल 30 पद प्राध्यापक के रूप में भर्ती चलाई जाने वाली है. किंतु उसमें एसी-1, विजे (ए)-1, एनटी(सी)-2, एनटी (डी)-1, एसबीसी-1, ओबीसी-9, ईडब्ल्यूएस- 3 व ओपन -9  सीट है. किंतु इसमें अनुसूचित जनजाति/आदिवासी संवर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं रखने से यह विज्ञापन व प्राध्यापक पदभर्ती रद्द करे. इसके साथ संवर्गनिहाय पदभर्ती न करते हुए विषयनिहाय आरक्षण देकर पदभर्ती करने की मांग की है.