अंतत: आंगनवाड़ी कर्मियों ने लौटाए मोबाइल, प्रभारी बाल विकास प्रकल्प अधिकारी भांडेकर को सौंपा

    Loading

    चामोर्शी. एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प सेवा योजना कार्यालय की ओर से तहसील के येनापुर, चामोर्शी, आष्टी, बोरी, आमगांव के आंगनवाडी कर्मचारियों को दैनिक कामकाज करने के लिए दिया गया घटिया दर्जे का 109 सरकारी मोबाइल अंतत: मंगलवार को सभी आंगनवाड़ी, बालवाडी सेविका, कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी बाल विकास प्रकल्प अधिकारी भांडेकर को वापिस किया गया.

    5जी के जमाने में 2जी मोबाइल

    तहसील के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को की उपस्थिति,  टीकाकरण व बच्चों का कद नापकर श्रेणी निहाय वर्गवारी कर अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका शारीरिक विकास के लिए आवश्यक आहार, स्वास्थ्य सेवा व गृहभेंट, संदर्भ सेवा टीकाकरण के संदर्भ में पूर्ण जानकारी देने के लिए मोबाइल दिए गए थे. आज के 5जी के जमाने में 2जी के मोबाइल आंनगवाड़ी कर्मचारियों को दिए गए थे. 

    बार-बार आ रही थी खराबी

    मोबाइल आपूर्ति करने के बाद से उसमें कुछ न कुछ बिगाड़ निर्माण हो रहा था. कार्य का अधिक बोझ होने के बावजूद मोबाइल हैंग होना, गर्म होना, डिस्प्ले उड़ना आदि शिकायतें बढ़ गई थी. मोबाइल मरम्मत की राशि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से वसूल की जा रही थी. उक्त बात निरंतर सरकार के ध्यान में लाकर देने के बावजूद इस ओर अनदेखी की जा रही थी. वहीं अच्छे दर्जे के मोबाईल आपूर्ति करने की मांग की ओर भी अनदेखी की जा रही थी.

    संतप्त आंगनवाड़ी सेविकाओं ने आज विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को मोबाइल वापिस किया है. इस दौरान तहसील के येनापुर के 29, चामोर्शी (2) 16, आष्टी 18, बोरी 11, आमगाव 22, चामोर्शी (1) 13 सहित कुल 109 मोबाइल आंगनवाडी सेविकाओं ने प्रभारी बाल विकास प्रकल्प अधिकारी भांडेकर को लौटाएं है. इस समय आंगनवाड़ीसेविका अनिता अधिकारी, ज्योति कोल्हापुरे, लता किन्हेकर, कुंदा बंडावार, वर्षा सातपुते, रूपा पेंदाम के साथ महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी कर्मचारी यूनियन के संगठक देवराव चवले के साथ अनेक आंगनवाड़ीसेविका उपस्थित थे.