Leopards
File Photo

    Loading

    धानोरा. उत्तर धानोरा वनपरीक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मुस्का उपक्षेत्र के बांधोना के महिला पर तेंदुए ने हमला कर घायल करने की घटना 1 जुलाई को घटी. किंतू महिला के साथ होनेवाले 2 श्वानों ने तेंदुए के हमले से महिला को छुडाने से उसकी जान बच गई. 

    बांधोना की प्रेमीला शामराव किरंगे यह महिला सुबह 6 बजे के दौरान शौचालय के लिए गाव समीप के जंगल में गई थी. इसी बीच जंगल में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उक्त महिला पर हमला किया. तेंदुए ने उक्त महिला पर हमला करते ही उसके साथ होनेवाले 2 श्वानों ने तेंदुए के हमले से महिला की जान बचाई. जिससे तेंदुआ जंगल में भागने से सौभाग्य से महिला की जान बच गई. किंतू महिला के मुंह पर चौट आने से उसे उपचार हेतु गड़चिरोली के अस्पताल में भर्ती किया गया. 

    घटना की जानकारी मिलते ही, वनपरिक्षेत्र अधिकारी वसंत मेडेवार, क्षेत्र सहाय्यक करेवार, प्रवीण मेश्राम, वनरक्षक विकास कुमरे ने अस्पताल में भेट देकर घायल महिला की पुछताछ की. घायल महिला को उत्तर धानोरा के वनपरीक्षेत्र अधिकारी वसंत मेडेवार ने उपचार हेतु सानुग्रह मदद की.