
गोंदिया. जिले के 3 थानों के तहत हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. चिचगड़ थाने के तहत अंभोरा परिसर में मोहगांव निवासी उदाराम रघुजी हुर्रे (65) साईकिल से जा रहा था. इस दौरान चिचगड़ से देवरी मार्ग पर अज्ञात वाहन चपेट में आ गया. उसकी मृत्यु हो गई.
दूसरी घटना गंगाझरी थाने के तहत एमआईडीसी मुंडीपार में घटित हो गयी. तिरोड़ा के शहीद मिश्रा वार्ड निवासी दिनेशकुमार टेंभरे (56) मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 35 एफ 3286) पर गोंदिया से तिरोड़ा जा रहा था.
अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई. इसी तरह घटना ग्रामीण थाने के तहत तुमखेड़ा टी पाइंट परिसर में घटित हुई. बताया जा रहा है कि बालाघाट जिला लालबर्रा के टेंगनीकला निवासी तरंग मोरासिंह गौतम (28) बालाघाट निवासी कामेंद्र रुमनलाल बिसेन (42) के साथ मोटरसाइकिल (क्र. एमपी 50 एमआर 7209) पर गोरेगांव की ओर जा रहा था.
इस दौरान विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 40 ओडब्ल्यू 5187) से टक्कर हो गई. जिसमें कामेंद्र बिसेन की मृत्यु हो गई. इस प्रकरण की क्रमश: जांच हेडकांस्टेबल मसराम, क्षीरसागर व कोकोडे कर रहे हैं.