4 lives destroyed in the accident; rampage of uncontrollable tipper

गोंदिया.  तेज गति ट्रक ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना गोंदिया के पास मुर्री-भागवतटोला मार्ग पर ढाकनी क्षेत्र में आने वाली रेलवे चौकी के पास 1 अप्रैल की सुबह करीब 11.30 बजे हुई. इसमें आदित्य खुमेंद्र बिसेन (7), मोहित बिसेन (11), खुमेंद्र बिसेन ( 37) सभी दासगांव निवासी और आरवी कमलेश तुरकर (5 ) चुटिया की मृत्यु हो गई. वहीं ट्रक चालक फरार हो गया.

जिले में पिछले कुछ दिनों से हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. ज्यादातर दुर्घटनाएं भारी वाहनों से हो रही हैं. तेज गति ट्रक- टिप्परों की आवाजाही बढ़ गई. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शनिवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुई. तहसील के दासगांव निवासी खुमेंद्र बिसेन अपने परिवार के साथ गोंदिया के पास पिंडकेपार में एक शादी समारोह के लिए आए थे और समारोह संपन्न कराने के बाद आदित्य बिसेन व मोहित बिसेन, आरवी कमलेश तुरकर व उनकी पत्नी को दुपहिया से भागवतटोला रोड होते हुए खुमेंद्र बिसेन जाने निकले.

इसी दौरान मुर्री-भागवतटोला मार्ग पर ढाकनी परिसर में रेलवे चौकी के समीप  ट्रक क्र. एमएच 35 के 0298 ने उनकी दुपहिया  को टक्कर मार दी. इस टक्कर  के बाद खुमेंद्र बिसेन की पत्नी दूर जा गिरी लेकिन आदित्य बिसेन, मोहित बिसेन और आरवी तुरकर की दर्दनाक की मृत्यु हो गई. जबकि खुमेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

पत्नी का अस्पताल में इलाज

वहां मौजूद लोगों ने उसे और उनकी पत्नी को तत्काल केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान खुमेंद्र की भी मृत्यु  हो गई. उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है. वहीं  घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.