death
File Pic

Loading

तिरोड़ा. घोघरा ग्रापं अंतर्गत गुट ग्रापं के गांव पाटिलटोला निवासी सुभाष नारायण तिड़के (55) कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उन्हें सरांडी के अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. 11 अगस्त को जब उसका भतीजा उससे मिलने गया तब वह संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिये.

मची दौड़धूप
भतीजे ने डाक्टरों को अवगत कराया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दौड़धूप मच गई और तत्काल एंबुलेंस द्वारा उसे तिरोड़ा के उप जिला अस्पताल में लाया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी व उसे डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. अंत्येष्टी चंद्रभागा घाट में नगर परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से हुई. 

गवांने पड़ रहे प्राण
बताया जा रहा है कि सरांडी के क्वारंटाईन सेंटर में अव्यवस्था होने से मरीजों को सुविधाओं के अभाव में अपने प्राण गंवाने पड़ रहे हैं. समय रहते मरीजों की समुचित देखभाल बेहतर रखने की मांग मरीज व उनके परिवार द्वारा की जा रही है. उल्लेखनीय है कि इसी गांव में पुन: 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.