Gondia Corona

गोंदिया (का). 21 दिसंबर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जबकि 31 मरीजों ने कोरोना पर मात कर ली. इन 30 मरीजों में तहसीलवार गोंदिया 5, तिरोड़ा 6, आमगांव 11, सालेकसा 1, सडक अर्जुनी 6 व अर्जुनी मोरगांव के एक मरीज का समावेश है. जिले में अब तक कुल 13 हजार 377 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 12 हजार 893 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. क्रियाशील मरीजों की संख्या 307 है. इसमें 111 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों में शुरू है. जिले में अब तक 177 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.