Gram Panchayat Election

Loading

सड़क अर्जुनी. कार्यकाल पूर्ण करने वाली ग्रापं के चुनाव कार्यक्रम घोषित किए गए हैं. तहसील की 19 ग्रापं में यह चुनाव होंगे. इसमें 33 हजार मतदाता 169 उम्मीदवारों को मतदान करेंगे. 15 जनवरी को मतदान होगा. चुनाव प्रक्रिया के लिए तहसील चुनाव अधिकारी द्वारा सभा लेकर जानकारी दी गई.

तहसील की जिस 19 ग्रापं में चुनाव होने वाले है, उसमें कुल मतदाता 33 हजार 1 है. जिसमें महिला 16 हजार 359 व पुरुष 16 हजार 442 मतदाता है. मतदान प्रक्रिया के लिए 59 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिससे 169 उम्मीदवारों के लिए चुनाव लिए जाएंगे. इसमें 94 महिला व 75 पुरुष सदस्यों का समावेश है.

19 ग्रापं में होंगे चुनाव

तहसील में जिन 19 ग्रापं में चुनाव हो रहे है उसमें कोकणा जमी., खोबा, दल्ली, जांभडी (दोडके), घाटबोरी (को), रेंगेपार (पांढरी), सिंधीपार, बौद्धनगर, पलसगांव (राका), कोयलारी, राका, घाटबोरी (तेली), कोसमतोंडी, कोदामेढी, कोसबी, मुरपार, पांढरी, घटेगांव व चिखली आदि ग्रापं का समावेश है.  तहसील में संवेदनशील मतदान केंद्र भी हैं उनमें कोकणा, खोबा, दल्ली, कोसबी, जांभडी, दोडके आदि का समावेश है. मतदान का समय सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक है.