File Photo
File Photo

  • जिप स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों व कर्मियों की कमी

Loading

गोंदिया. जिप के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, अधिकायिों व कर्मचारियों की कमी से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ा गई है. कोरोना संक्रमण में कार्य का अतिरिक्त बोझ बढ़ने से स्वास्थ्य कर्मी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी का पद भी प्रभारी के भरोसे चल रहा है. वहीं तहसील स्वास्थ्य अधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण पद भी रिक्त पड़े हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी सभी पद पिछले कई दिनों से रिक्त हैं.

सर्वे का कार्य प्रभावित

तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के 2, वैद्यकीय अधिकारी के 16, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक 7, औषधि निर्माण अधिकारी 6, प्रयोगशाला अधिकारी 1, स्वास्थ्य सहायक 6, स्वास्थ्य सेवक 70, स्वास्थ्य सहायीका 5, स्वास्थ्य सेविका 173 व सफाई कामगार के 26 इस प्रकार कुल मंजूर 914 में से 315 अधिकारी व कर्मियों के पद रिक्त पड़े हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण में सर्वे का कार्य जिप के अधिनस्थ चल रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, आशा सेविकाओ ने सर्वे का कार्य किया है. कर्मियों की कमी के कारण उन्हें सर्वे व अन्य कार्य करने में अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है. 

समय पर नहीं होता इलाज

जिले के जन प्रतिनिधियों का इस समस्या की ओर ध्यान नहीं है. जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र व जिप में अधिकारी व कर्मियों की कमी है. जिससे उसका असर काम पर अवश्य होता है. उपलब्ध कर्मियों के माध्यम से अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है. रिक्त पदों के संदर्भ में वरिष्ठों को अवगत किया गया है.