
गोंदिया. शहर तथा जिले में तेज गर्मी व लू के थपेड़ों का कहर जारी है. नौतपा खत्म होने पर भी सूरज देवता आग उगल रहे है. जिससे नागरिकों की परेशानी बढ़ते ही जा रही है. 5 जून को तापमान 46.2 डिसे. दर्ज किया गया. तेज धूप, गर्मी व उमस से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही. इस प्रकार दिन के साथ ही रात में भी भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने जिले में अपना कहर जारी रखा है. दिन ढलते ही शाम के समय उमस ने भी नागरिकों को परेशान कर दिया है. जिसके कारण मार्ग भी सुनसान नजर आ रहे है.
उल्लेखनीय है कि इस साल गर्मी के कारण नागरिक बहुत परेशान हुए हैं. वहीं शहर हो या ग्रामीण में कभी भी बिजली का आना जाना लगा रहता है. नागरिक आस लगाए बैठे है कि कब बारिश होगी.