grampanchayt Election

Loading

गोंदिया. जिले की 189 ग्रापं के चुनाव 15 जनवरी को हो रहे है. इसमें 1634 जगहों के लिए 3 लाख 38 हजार 405 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अर्जुनी मोरगांव तहसील में 29 ग्रापं के चुनाव हो रहे हैं. जिसमें 13 सदस्य संख्या वाली महागांव ग्रापं सबसे बड़ी है. जबकि 7 सदस्य वाली कवठा सबसे छोटी ग्रापं है.

इस चुनाव के लिए फिलहाल उम्मीदवारी आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू है. सरपंच पद का आरक्षण घोषित नहीं होने से इस बार ग्रापं चुनाव के लिए पैनल का अभाव दिखाई दे रहा है. जबकि ग्रापं चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, भाजपा व शिवसेना आदि सभी पार्टियों ने पर्दे के पीछे से भूमिका निभाने की शुरुआत कर दी है. ग्रापं चुनाव किसी भी पार्टी के बैनर तले नहीं लड़ाए जाते है. जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को राजनीतिक पार्टियों का समर्थन रहता है. महागांव व कवठा ग्रापं चुनाव के लिए राजनीतिक वातावरण गर्म हो गया है.

आवेदन की कल आखिरी तिथि

30 दिसंबर तक उम्मीदवारी आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 4 जनवरी को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. इसी दिन चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा. जिससे 5 जनवरी से ग्रापं चुनाव का सही रंग दिखाई देगा. इसी तह 1,634 जगहों के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में है स्पष्ट हो जाएगा. महागांव ग्रापं में कुल 13 सदस्य है. जिसमें 4,556 मतदाता है. इसमें 2,353 पुरुष व 2203 महिला मतदाताओं का समावेश है. सबसे छोटी ग्रापं कवठा में कुल 7 सदस्य संख्या है. मतदाताओं की संख्या भी 675 है. इसमें 370 पुरुष व 335 महिला मतदाता है.