Suresh Harshe

    Loading

    आमगांव. कालीमाटी-कातुर्ली मार्ग व कालीमाटी-मानेकसा मार्ग २ मार्च तक शुरू नहीं किया गया तो कालीमाटी बाजार चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने की चेतावनी पूर्व जिप सदस्य जियालाल पंधरे ने दी है. उन्होंने कहा कि ग्राम विकास विभाग महाराष्ट्र शासन की ओर से ७ जून २०१९ को मंजूर शासन निर्णय अनुसार कालीमाटी-कातूर्ली मार्ग लंबाई २.६3 किमी लागत करीब कीमत २ करोड़ 3 लाख १४ हजार रुपये इसी तरह कालीमाटी-मानेकसा मार्ग २.५५ किमी जिसकी लागत कीमत १ करोड़ ६3 लाख रुपये दोनों ही काम 2 बार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिप की ओर से २ चरणों में पारित कर राज्य शासन ने ७ जून २०१९ को मंजूरी प्रदान की. देश में कोविड १९ के प्रादुर्भाव के कारण टेंडर प्रक्रिया व एस. एन. डेवलपमेंट बैंक ने निधि देरी से मंजूर करने की गई.

    टेंडर प्रक्रिया में विलंब

    जिसकी वजह से कीमत बढ़ने से निधि अपूर्ण होने के कारण टेंडर प्रक्रिया में विलंब हो गया. लेकिन 3 महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है व काम शुरू नहीं होने से उस मार्ग पर दुर्घटना का प्रमाण बढ़ गया है. वहीं इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है. जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि १ मार्च तक काम की शुरुआत नहीं हुए तो २ मार्च से कालीमाटी बाजार चौक पर पूर्व जिप सदस्य सुरेश हर्षे, सरपंच, उपसरपंच, ग्रापं सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कोविड १९ का पूरा पालन कर के बैठेंगे. इन सब के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे.