युनायटेड सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर, 12 का होगा शुभारंभ

    Loading

    गोंदिया.  गोंदिया जिले की पहली समर्पित युनायटेड सुपरस्पेशालिटी हॉस्पीटल व ट्रामा सेंटर का शुभारंभ  निर्मल टॉकीज के पीछे, शास्त्री वार्ड में 12 मई को होगा. जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष नाना पटोले, पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार सहित  प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगी.

    डा. अभिषेक भालोटिया ने बताया कि यह हॉस्पीटल दर्जेदार व जरुरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सेवा के उद्देश्य से निर्मित व विकसित किया गया यह अत्याधुनिक केंद्र है. एकजुटता, हमारा समाज, लोग व जिस स्थान पर हमारा बचपन बिता है उनके लिए विश्व स्तर की उन्नत स्वास्थ्य सेवा को उपलब्ध करने का हमारा उद‍्देश्य है. यह सपना पूरा करने के लिए हमारे पालक व हमारे प्रेरणास्त्रोत तथा सतत मार्गदर्शक शक्ती हैं. 

    मरीजों की सुरक्षा के लिए आधुनिक सुविधा व वैशिष्ट‍्यपुर्ण रुप से निर्मित 100 बेड का यह हॉस्पीटल है. इसमें एक समर्पित टीम है जो मरीज व उनके रिश्तेदारों के प्रति सहानुभूति के साथ कारगर भूमिका का निर्वाह करेगी. ये सभी आपातकालीन परिस्थिति में 24 घंटे सेवा देंगी. 

    इसमें जिन सुविधाओं का समावेश है उनमें स्तर 3 आघात देखभाल, कॅथलॅब सहित कार्डियाक युनिट, मस्तिष्क में हुए आघात व ट‍्यूमर व रीढ़ की शल्यक्रिया, जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा, थ्युलियम लेसर व डायलिसिस सुविधा सहित यूरो सर्जरी युनिट, एनआईसीयु सहित उच्च जोखिम प्रसूती युनिट, प्रगत नेत्ररोग विभाग व टीका केंद्र, प्रगत लॅप्रोस्कोपिक शस्त्रक्रिया, न्यूरोलॉजी, सामान्य शस्त्रक्रिया व बालरोग, समर्पित गहन आईसीसीयु, प्रगत पॅथालॉजी प्रयोगशाला, अत्याधुनिक ऑप्थलम ओटी काम्पलेक्स, मॉड‍्यूलर ओटी, फ्लॅट पॅनल कारम सिस्टम, डी.आर. एक्स-रे प्रणाली, थ्री डी युएसजी फिलिप्स एफिनीटी 70 कार्ल स्टोर्झ लॅप्रोस्कोपिक युनिट, हार्मोन विश्लेषण मशीन सहित उच्च श्रेणी की पॅथालॉजी लॅब, एफएनएसी हिस्तोपॅथालॉजी सेवा के साथ ही अन्य सुविधा, 25 बाय 7 फार्मसी व एबुलेंस, कॅन्टीन का समावेश है.