assam election
Representational Pic

Loading

धुलिया. महाराष्ट्र प्रदेश विधान परिषद की  सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ से शुरू हो कर मतदान शाम पांच बजे तक  हुआ. शुरुआती दौर में मतदान की गति काफी धीमी रही. चुनाव में शुरुआती दो घंटे में मात्र दस फीसद ही वोट पड़े. हालांकि दोपहर तक मतदान ने कुछ रफ्तार पकड़ी.

शाम पाँच बजे तक धुलिया नंदुरबार ज़िले में 437 मतदाताओं में से 432 ने 98.86 % मताधिकारो का प्रयोग किया. सुबह से ही पूर्व मंत्री तथा भाजपा के प्रत्याशी अमरीश भाई पटेल मताधिकार का इस्तेमाल किया इसके बाद जिले के गणमान्य जन प्रतिनिधियों ने मताधिकार का हक्क अदा किया है.