cotton purchage center
File Photo

Loading

अमलनेर. तहसील में सीसीआई का कपास खरीदी केंद्र (Cotton Purchasing Center) अब तक  सुरू नहीं हुआ, लेकिन कुछ ही दिनों में यह केंद्र शुरू होने का दावा विधायक अनिल भाईदास पाटिल (MLA Anil Bhaidas Patil) ने किया है.  गौरतलब है कि राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरदचंद्र पवार के जन्मदिन के मौके पर विधायक पाटिल जब मुंबई में थे तभी  उपमुख्यमंत्री अतीत पवार से शिष्टमंडल समेंत भेंट लेकर अमलनेर तहसील के कपास व मक्का खरीदी केंद्र तात्कlल सुरू करने की मांग की थी, जिसके चलते मार्केटिंग फेडरेशन के चेयरमैन को बुलाकर दोनों केंद्र जल्द शुरू करने की बात की गयी।

किसान संयम रखें, कपास निजी व्यापारी को न दें

शुरुआत में गोदाम उपलब्ध होने के बाद मक्का खरीदी केंद्र शुरू करने की कारवाई की गयी. उसके बाद कपास खरीदी केंद्र शुरू करने के लिए विधायक पाटिल ने सतत प्रयास किये थे। अब  अमलनेर में कपास खरीदी केंद्र शुरू होने की लगभग  पूर्ण रूप से तैयारी हो चुकी है। आने वाले सात दिनों में हर हाल में केंद्र शुरू होगा। इस बीच किसान थोड़ा संयम रखते हुए अपना कपास निजी व्यापारी को न दें, कुछ दिनों के लिए संभाले रखे सात दिनों के भीतर खरीदी केंद्र शुरू होने के बाद योग्य दाम मिलेगा, इस प्रकार की अपील विधायक पाटिल ने किसानों से की है।