
बंदूक की धौंस पर छीना था मोबाइल
दादागिरी बर्दाश्त नहीं होगीः राठौड़
जलगांव. बंदूक की धौंस दिखाकर हजारों रुपये का मोबाइल चुराने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है.पुलिस उप अधीक्षक राठौड़ ने कहा है कि भुसावल में कानून का राज रहेगा. किसी भी प्रकार की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात भुसावल स्थित शनि मंदिर वार्ड में सिगरेट विवाद को लेकर विवाद हुआ. इसी समय दो बदमाश बंदूक की धौंस दिखा कर मोबाइल फोन छीन लिए थे.बाजार पेठ पुलिस ने मंगलवार की देर रात संदिग्ध दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. 21 जून की रात 9 बजे के करीब शनि मंदिर वार्ड निवासी राजेश रमाशंकर दुबे आवास के बाहर बैठे थे.इस बीच बाबा काल्या व रईस व अन्य दो अज्ञात बदमाश आए.
सिगरेट को लेकर हुआ विवाद
बाबा काल्या ने राजेश दुबे से सिगरेट की मांग की. दुबे ने सिगरेट देने से मना कर दिया, इसके बाद विवाद शुरू हो गया. बदमाशों ने बंदूक निकाल कर दुबे पर तान दी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. अन्य लोगों ने दुबे से गाली गलौज किया और फरार हो गए. राजेश दुबे की शिकायत पर बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कराया गया था. थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप भागवत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल लूटमार के आरोपी घोड़े पीर बाबा इलाके में सरेआम घूम रहे हैं.
इन्होंने धर दबोचा
फरार आरोपी आशिक उर्फ बाबा काल्या असलम बेग (22) निवासी अयान कॉलोनी भुसावल, शेख रईस शेख नईम (19) निवासी पंचशील नगर भुसावल को उपविभागीय पुलिस अधिकारी गजानन राठौड़, पुलिस निरीक्षक दिलीप भागवत के निर्देशन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप परदेशी, अनिल मोरे, पुलिस नायक. किशोर महाजन, समाधान पाटील, रविंद्र बिऱ्हाडे, रमण सुरलकर, महेश चौधरी, तुषार पाटील, उमाकांत पाटील, कॉन्स्टेबल विकास सातदिवे, ईश्वर भालेराव, श्रीकृष्ण देखमुख, प्रशांत परदेशी ने धर दबोचा है.