Coronavirus
Representational Pic

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Updates) संक्रमण के 233 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, पिछले दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 233 नए मामलों में से अकेले मुंबई के 130 मामले हैं। इसी के साथ ही महाराष्ट्र में अब 1,109 मरीज उपचाराधीन हैं। 

    राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,78,596 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 1,47,845 पर स्थिर रही। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 188 मामले और कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गयी थी। विभाग के अनुसार नंदुरबार, जलगांव, लातूर, हिंगोली, उस्मानाबाद, अमरावती, अकोला, यवतमाल, वर्धा, भंडारा, गोंदिया जिलों में शून्य सक्रिय मामले दर्ज किए गए। 

    पिछली शाम से अब तक 173 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 77,29,642 हो गई है। राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.11 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 26,439 परीक्षण किए गए। अब तक महाराष्ट्र में कुल 8,02,70,696 नमूनों का परीक्षण किया गया है।